दिघोरी में हुआ 20 बेड कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन


नागपुर: वार्ड 28 के अंतर्गत नरसाला रोड, दिघोरी में रामलीला लॉन में कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन हुआ. इस सेंटर का उदघाटन मनपा के स्थायी समिति के पूर्व सभापति विजय (पिंटू) झलके के हाथों किया गया.

इस दौरान कोविड केयर सेंटर के प्रमुख व महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. मनीष पाटिल, रामलीला लॉन के संचालक पंकज चकोले, दीपक चकोले, अनंता बावीस्कर, सचिन नंदरधने के साथ साथ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे. यह कोविड केयर सेंटर की क्षमता 20 बेड है. यह सेंटर दरअसल हलके लक्षण वाले मरीजों के लिए है.

जिन मरीज़ों का सीटी स्कोर 10 से कम है और जिनका ऑक्सिजन लेवल 94 से अधिक है केवल उन्हीं कोविड मरीज़ों को प्रवेश दिया जाएगा. शहर में कोरोना महामारी की बिगड़ती परिस्थिति के मद्देनज़र और नागरिकों की सुविधा के लिए डॉ मनीष पाटिल ने पूर्व स्थायी समिति के सभापति पिंटू झलके के सहयोग से इस कोविड सेंटर की शुरुआत की.

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र नगरसेवक पिंटू झलके ने नागरिकों से आवाहन किया है कि सर्दी, खासी, बुखार आदि संबंधित लक्षण दिखते ही वे डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.




Source link

Leave a Reply