नागपुर सीताबर्डी स्थित फार्चून माँल के बेसमेंट में नागपुर पुलिस के क्राईम ब्रां में कार्यरत एचसी.श्री नरेन्द्र बघेल के 28 बर्षीय पुत्र के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर सीताबर्डी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल सबनीस भी मौके पर पहुँच गये थे.
ज्ञातव्य हो कि ये क्षेत्र धंतोली पुलिस के अंन्तर्गत है इस कारण घंतोली पुलिस बल की टीम ने मौके पर जाकर 28 बर्षीय अभिषेक नामक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक बीते दो दिनों से लापता बताया जा रहा था
प्रत्यक्ष पहुंचे अधिकारियों के अनुसार शरीर पर किसी गंभीर चोट के निशान दिखाई नहीं दिये हैं. मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है. अभिषेक के परिजनों के लिये यह बहुत बड़ा आधात है एवं नागपुर पुलिस के लिये भी यह एक चुनौती के रूप में ही समझा जा रहा है. अभिषेक के संबंध में कहा जा रहा है कि वह एक सीधा-साधा लड़का रहा है उसकी किसी से दुश्मनी हो सकती है ,वह संभव नहीं लगता.



















Source link