नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी की संकल्पना से नागपुर में ड्राइव इन वैक्सीन की आज से शुरूआत हुई। मुंबई के तरह नागपुर में ड्राइव इन वैक्सीन को शुरु करने का आग्रह गडकरी जी ने नागपुर के महापौर और महानगर पालिका आयुक्त से किया था। नागपुर के सिताबर्डी में नितिन गडकरी जी, महापौर दयाशंकर तिवारी और अधिकारियों की उपस्थिति में शुरुआत की गई
महापौर दयाशंकर तिवारी ने बताया की ग्लोकल माल सीताबर्डी में महानगर पालिका द्वारा ड्राइव इन वैक्सीनेशन का शुभारंभ माननीय नितिन जी गडकरी के शुभ हस्ते, एवं दोपहर 3.30 बजे ट्रिलेनियम माल रामबाग में माननीय नितिन जी राऊत के कर कमलों द्वारा ज्येष्ठ नागरिक सुविधा का लाभ अवश्य लें






















Source link