बेकाबू कोरोना की रफ्तार को रोकने को महाराष्ट्र में ‘सख्त पाबंदियां’ अब 1 मई तक लागू, आदेश हुए जारी


क्या महाराष्ट्र में आज संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान होगा? ऐसे कयासों को विराम देते हुए महाराष्ट्र के सीएम सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा लेकिन आज रात से पाबंदियां और सख्त होंगी, इस बावत आदेश जारी कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे और मुंबई के पालक मंत्री असलम शेख के मुताबिक कैबिनेट ने हालात को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन की सिफारिश की थी मगर सीएम उद्धव ठाकरे अभी संपूर्ण लॉकडाउन की बजाए पाबंदियों को और सख्त कर दिया है।

इसके मुताबिक जिनका ध्यान रखना है वो हैं-

विवाह एकल समारोह और हॉल तक ही सीमित होंगे और केवल 25 मेहमान ही शामिल हों सकते हैं

अगर इंटरसिटी या इंटर डिस्ट्रिक्ट यात्रा करते हैं तो 14 दिन का संगरोध

इंटर सिटी और इंटर डिस्ट्रिक्ट यात्रा के लिए लोगों को मोहर लगाकर यात्रा

कार्यालयों में केवल 15% कार्य करने के लिए मैन पॉवर

निजी वाहनों को बिना वैध कारण के अनुमति नहीं

अंतर जिला बसें अंतर और ठहराव के बारे में डीएमए को सूचित करेंगी




Source link

Leave a Reply