मध्य रेलवे ने 2020-21 लोडिंग में किया रिकॉर्ड दर्ज - Expert News

मध्य रेलवे ने 2020-21 लोडिंग में किया रिकॉर्ड दर्ज


Central Railway

नागपुर– मध्य रेल ने वित्त वर्ष 2020-21 के तहत ऑटोमोबाइल लोडिंग में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक कुल 216 रैक लदान की गई है. वर्ष 2019-20 में इसी अवधि में 118 रैक का लदान किया गया था.

इनमें नागपुर मंडल के अजनी स्टेशन के अलावा मुंबई मंडल के कलंबोली,भुसावल मंडल के नाशिक रोड, पुणे मंडल के चिंचवड़ स्टेशन ,सोलापुर मंडल के बाले स्टेशन शामिल है.

मध्य रेल ने इस वर्ष फरवरी में ऑटोमोबाइल के 32 रैक लोड किए हौ, जबकि पिछले साल के इसी महीने के दौरान 12 रैक लोड किए गए थे. यानी 166% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 118 रैक के मुकाबले 246 रैक की लोडिंग दर्ज की गई ,जो कि 146% की वृद्धि है.



Source link

Leave a Reply

%d bloggers like this: