नागपुर– कोरोना संक्रमण नागपुर में काफी बढ़ गया है. रोजाना नए मरीजों के साथ साथ लगातार मौतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. सरकारी और मनपा हॉस्पिटलो में ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाईयों की कमी भी देखी जा रही है.
लेकिन इसके बाद भी राजनैतिक पार्टियों के नगरसेवको और पदाधिकारियो की ओर चमकने का काम और फ़ोटो में दिखने का काम चल रहा है. देखने मे आया है कि जिसकी भी ओर से किसी भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलिंडर अगर सप्लाई किया जाता है, तो मनपा के पदाधिकारी और नगरसेवक वहां श्रेय लेने पहुंच जाते है और चमकने के लिए सबसे सामने आकर फ़ोटो खिंचवाते है.
शहर में देखने मे यह भी आ रहा है कि ज्यादातर पदाधिकारी और नगरसेवक अभी फिलहाल लोगों की मदद के लिए आगे नही आ रहे है, लेकिन जैसे ही फ़ोटो खिंचाने का समय आता है, यह तुरंत अपने घरों से निकलकर उस स्थान पर पहुंच जाते है, जहां इनकी फ़ोटो नागरिकों के सामने आएगी. इस भयंकर महामारी में भी राजनेता, पदाधिकारी और नगरसेवक किसी भी तरह का मौका चमकुगिरी का नही छोड़ना चाहते.
Source link