राष्‍ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को मिलेगा अग्निसुरक्षा का प्रशिक्षण


नागपुर: आग की घटनाओं में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद जवानों की याद में अग्निशमन महाविद्यालय शुरू करने वाली नागपुर महानगरपालिका देश की सबसे पहली महानगरपालिका है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की मदद से राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को अग्निसुरक्षा का प्रशिक्षण देने की पहल मनपा कर रही है. महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि आनेवाले 15 दिनों में इसकी शुरुआत होगी.

ड्यूटी के समय जान की परवाह किए बगैर नागरिकों को बचाते हुए शहीद होने वाले दमकलकर्मियों की याद में हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है. इसी तरह 14 से 21 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह भी मनाया जाता है. बुधवार को अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर मनपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर दयाशंकर तिवारी और मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने शहीदों को आदरांजली अर्पित की.

उन्होंने आगे कहा कि, रासेयो के विद्यार्थियों का अग्निशमन सुरक्षा प्रशिक्षण दरअसल बुधवार से ही शुरू होना था. लेकिन कुछ समस्याओं के कारण आनेवाले 15 दिनों में इसकी शुरुआत होगी. नागपुर महानगरपालिका के अंतर्गत आनेवाली अग्निशमन सेवा में जो जवान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए, उनके परिजनों को नौकरी और आर्थिक सहायता दी गई. उनकी याद में मनपा ने अग्निशमन सेवा कॉलेज शुरू किया है. इस प्रतिष्ठान से अनेक दमकलकर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है और रासेयो के विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, उन्होंने कहा.


इस दौरान महापौर दयाशंकर तिवारी, आयुक्त राधाकृष्णन बी., अग्निशमन व बिजली विशेष समिति के सभापति दीपक चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाने, प्रभारी उपायुक्त महेश धामेचा, प्रमुख अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके, केंद्राधिकारी तुषार बाराहाते, स्थानाधिकारी राजेंद्र दुबे, मोहन गुडधे आदि उपस्थित थे.




Source link

Leave a Reply