रामटेक: तहसीलदार बालासाहेब मस्के के मार्गदर्शन में हिवरा हिवरी गांव में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के बारे में समुपदेशन और जन जागृती की गई.
इस अवसर पर नायब तहसीलदार मनोज वाडे, तलाठी चंदन बावणे, ग्रामसेवक पवार, सरपंच सुरेखा मलेवार, उपसरपंच विष्णू काठोके, मुख्याध्यापक सचिन चव्हाण, ग्रामपंचायत सदस्य रामाजी जांभूले, बेबी कुंभलकर, माधव मलेवार, नंदा नेवारे, पुलिस पाटील रमेश नाटकर, कोतवाल वसंता गणविर, ग्रामपंचायत कर्मचारी नंदू चव्हाण, करण बिरणवार और नागरिक उपस्थित थे.
हिवरा हिवरी गांव में 95% प्रतिशत नागरिकों का कोविड टीकाकरण हो चुका है. जल्द 100% टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. कोविड-19 महामारी और टीकाकरण अभियान के बारे में लोगों में जान जागृति की गई.
Source link