गोंदिया: नगराध्यक्ष इलेवन पर पत्रकार इलेवन की धमाकेदार जीत

गोंदिया: नगराध्यक्ष इलेवन पर पत्रकार इलेवन की धमाकेदार जीत


रोमांचक रहा मुकाबला , आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर आया फैसला

गोंदिया : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर जमीपालसिंह गौर इनकी स्मृति में तीन दिवसीय भव्य क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन सर्कस मैदान और पूजा कॉलेज खमारी ग्राउंड पर किया गया। क्रिकेट लीग का उद्घाटन स्थानीय सर्कस मैदान पर रविवार को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते संपन्न हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैत्रीपूर्ण मैच नगराध्यक्ष इलेवन विरुद्ध पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच नगराध्यक्ष अशोकराव इंगले ने टॉस करवाया पार्षद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बटोरे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 96 रन ठोक डाले और 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करते ट्रॉफी अपने नाम की , दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा है तथा हार-जीत का फैसला मैच के आखरी ओवर की आखिरी गेंद पर आया। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी अलग-अलग टूर्नामेंट में अलग-अलग ग्राउंड पर प्रेस इलेवन की टीम पार्षद इलेवन पर जीत की हैट्रिक लगा चुकी है यह प्रेस इलेवन की लगातार चौथी जीत थी। पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान- रवि आर्य , उपकप्तान- अपूर्व मेठी , जयंत शुक्ला, राजन चौबे , रवि सपाटे , मिलन लिल्हारे , जयंत मुरकुटे , सुनील कावड़े , दुर्गेश येल्ले , अरमान चौबे , भाग्यवान सहारे , जावेद खान , सुब्रत पाल ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नगराध्यक्ष इलेवन के कप्तान घनश्याम पानतवने , उपकप्तान- क्रांति जयसवाल , लोकेश (कल्लू ) यादव , सचिन शेंडे , सुनील तिवारी , जितेंद्र (बंटी) पंचबुध्दे , विवेक मिश्रा , दिलीप गोपलानी , ऋषिकांत साहू , अभय मानकर , रॉकी नायक , दीपक बोबडे , अशोकराव इंगले ने मैत्रीपूर्ण मुकाबले में अच्छे खेल का परिचय दिया।

इसी टूर्नामेंट में एक अन्य दोस्ताना मैच पल्लवी इलेवन व आधार महिला संगठन इलेवन के बीच खेला गया विजेता और उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कारों का वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक केशवराव मानकर , शहर अध्यक्ष सुनील केलनका , इरिगेशन विभाग की इंजि. शिखा पिपलेवार के हस्ते किया गया।

आयोजन को सफल बनाने हेतु गोंदिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन , गोंदिया तहसील क्रिकेट एसो. , एमसीसी क्लब के मुकेश बारई , राजू लिमये , केतन तुरकर , नियाज़ शेख , मोनू सावंत , अनिल सहारे , हितेश कोडवानी , नितिन चौरसिया आदि ने अथक व सराहनीय प्रयास किया । टूर्नामेंट के आयोजक अजय गौर तथा अनिल गौर ने आभार व्यक्त किया।

पत्रकारों के सामने कोई जीत नहीं सकता ? पूर्व विधायक- गोपालदास अग्रवाल
मैच के उद्घाटन समारोह के दौरान पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा- पत्रकार इलेवन और नगराध्यक्ष इलेवन के टीमों के बीच आज मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला हो रहा है मैं दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
वैसे पत्रकारों के सामने कोई जीत नहीं सकता ? दो ही आदमी से डर लगता है एक इनकम टैक्स वाले से दूसरा पत्रकार से ? और लोकप्रतिनिधी में इस बात का डर बना रहना चाहिए कि पत्रकारों की भी उन पर पूरी नजर है।

जनप्रतिनिधियों के काम की तारीफ होनी चाहिए और अच्छे काम की कई बार कलम से बुराई करते हैं उस पर कहीं न कहीं रोक लगनी चाहिए ? इतना ही आज के दोस्ताना क्रिकेट मैच के प्रसंग पर मैं कहना चाहता हूं , हमारे नगराध्यक्ष अपने पार्षदों की टीम को लेकर ग्राउंड पर पहुंचे हैं वह जरूर आखिरी शॉट मार कर जरूर कुछ चमत्कार करेंगे क्योंकि वह हमेशा सिक्सर ही मारते हैं क्योंकि जो काम कोई सोचता नहीं वह नगराध्यक्ष अशोकभाऊ इंगले करके दिखाते हैं ।

-रवि आर्य



Source link

Leave a Reply