लको मियाद बढ़ाने की माँग की ।
मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया विगत ७दिनों से तांत्रिक दिक़्क़त होने के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया में दिक़्क़त आ गई और स्वयं प्रशासन ने सूचना दी है की पालक अभी आवेदन न करें।RTE एक्शन कमेटी के चेयरमैन मुहम्मद शाहिद शरीफ़ को अनेक पालको से मियाद बढ़ाने की माँग आ रही है
क्योंकी विगत सात दिनों से प्रक्रिया मैं पंजीयन करने के बाद संदेश प्राप्त नहीं हो रहा है वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के कारण 21 मार्च तक कोई सर्विस सेंटर कार्य नहीं करेंगे और आवेदनकर्ताओं के गूगल मैपिंग नहीं हो प रही,(घर पर बलून सिलेक्ट करने पर बलून रोड का लोकेशन ले रहा है) ऐसी परिस्थिति में आवेदन आगे नहीं बढ़ पा रहे कई आवेदन में SMS और OTP प्राप्त नहीं हो रहा
और इसके कारण अनेक आवेदन होल्ड पर गए है पालक भ्रम में है कि उनके आवेदन स्वीकार हुए है कि नहीं देखा यह भी गया है कि जहाँ पिछले वर्ष 56000 आवेदन आए थे और उसकी तुलना में मात्र 16769आवेदन लगभग प्राप्त हुए हैं न इसका मुख्य कारण यह देखा गया है कि ऑनलाइन प्रक्रिया सौ चारु रूप से कार्य नहीं कर रही और वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन की मार के कारण इतने अल्प संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं
होने वाली समस्याओं को लेकर प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक संदेश नहीं दिया गया है जिला स्तर पर और न कोई केंद्र की भी स्थापना की गई जहाँ पे पालक लोगों को आवेदन भरने की सहूलियत मिले पालक कृपया ध्यान दें आने वाले संदेश तक आवेदन न करें।
Source link