नागपुर: नागपुर महानगरपालिका ने शहर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘ड्राइव-इन वैक्सीनेशन’ शुरू किया है. सीताबर्डी में ग्लोकल स्क्वायर मॉल के बाद शुक्रवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास रामबाग में ट्रिलियम मॉल में पालकमंत्री डॉ नितिन राउत ने 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘ड्राइव इन टीकाकरण’ का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी, विधायक अभिजीत वंजारी, स्थायी समिति के सभापति प्रकाश भोयर, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, स्वास्थ्य समिति के सभापति महेश महाजन, धंतोली ज़ोन के सभापति वंदना भगत, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर, सहायक आयुक्त किरण बागडे, डॉ. गोवर्धन नवखरे, प्रसन्ना तिडके आदि उपस्थित थे.
मेडिकल चौक में वी.आर. नागपुर ट्रिलियम मॉल में ‘ड्राईव इन टीकाकरण’ केंद्र द्वारा ‘कोविशिल्ड’ से टीकाकरण कराने वाले सर्वप्रथम नागरिक 83 वर्षीय श्यामदास छाबरानी तथा 62 वर्षीय क्रिष्णा छाबरानी थे. डॉ.नितीन राउत ने गुलाब फूल देकर उनका स्वागत किया. मनपा अस्पताल में कार्यरत परिचारिका शुभांगी कठाणे और राणी खुजे ने इन वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया और टीकाकरण कराने के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सावधानियां बरतने के बारे में जानकारी दी.
Source link