उपद्रव खोजी दल ने की 34 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई - Expert News
Nagpur

उपद्रव खोजी दल ने की 34 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

उपद्रव खोजी दल ने की 34 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
Written by Expert News

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव खोजी दल ने शुक्रवार को 34 दूकान-प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर 2,25,000 रुपए का जुर्माना वसूला. गांधीबाग ज़ोन के अंतर्गत मोमीनपुरा स्थित लिडर्स स्टोअर्स, शादीज़ डेअरी व हैद्राबाद चिकन नामक दुकानों को गांधीबाग ज़ोन के सहायक आयुक्त के आदेश पर सील कर दिया गया.

इसी तरह मंगलवारी ज़ोन के अंतर्गत सीडीए कोचिंग सेंटर को मंगलवारी ज़ोन के सहायक आयुक्त के आदेशानुसार सील कर दिया गया. टीम ने 62 प्रतिष्ठानों और मंगल कार्यालयों का निरीक्षण किया. मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. के निर्देशानुसार और एनडीएस प्रमुख वीरसेन तांबे के मार्गदर्शन में उपद्रव खोजी दल ने यह कार्रवाई की.



Source link

About the author

Expert News

Leave a Reply

%d bloggers like this: