– महापौर दयाशंकर तिवारी से मिला शिष्टमंडल
नागपुर– शिव रूद्र इंडियन के अध्यक्ष आशीष मिश्रा, सौरभ पाराशर और कमलजीत अरोरा का प्रतिनिधित्व मंडल गत दिनों महापौर दयाशंकर तिवारी से मुलाकात की और उन्हें घर-घर तक एलपीजी गैस पहुँचाने वाले कामगारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स में सम्मिलित कर कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टिका के लिए प्राथमिकता देने की मांग की.
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने एलपीजी गैस कर्मचारी और डिलिवरी मैन को समिमलित कर वैक्सीनेशन लेने की अनुमति प्रदान की है,अब एलपीजी गैस एजेंसी के कर्मचारी और सिलिंडर डिलीवरी मैन जिनकी आयु १८ वर्ष से ऊपर है,ऐसे वर्करों को वैक्सीनेशन दी जाएगी।उक्त निर्णय से आशीष,सौरभ और कमलजीत ने महापौर दयाशंकर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए सभी एलपीजी गैस कर्मियों से अविलम्ब टिका लगवाने का आव्हान किया।






















Source link