कांशीराम वाचनालय में कांशीरामजी की जयंती मनाई - Expert News

कांशीराम वाचनालय में कांशीरामजी की जयंती मनाई


नागपूर– बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब की 87 वी जयंती कांशीराम साहब सार्वजनिक वाचनालय और दक्षिण नागपूर बसपा का जनसंपर्क कार्यालय न्यू कैलासनगर मे बडे धूमधाम से मनाई गई। इस समारोह की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के कार्यालयीन सचिव एवम कांशीरामजी सार्वजनिक वाचनालय के अध्यक्ष उत्तम शेवडे ने की।

मुख्य अतिथी के रूप मे नागपूर जिला बसपा महिला नेता वर्षाताई वाघमारे, एडवोकेट सुरेश शिंदे और पूर्व नागपूर जिल्हा महासचिव सहदेव पिल्लेवान मौजूद थे। जयंती समारोह का सूत्र संचालन दक्षिण नागपूर विधानसभा के अध्यक्ष नितीन वंजारी ने किया। समापण विद्यार्थी शेवडे ने किया।

इस मौके पर शंकर थुल, जितेंद्र पाटील, प्रताप तांबे, राजू घोडेस्वार, धनराज हाडके, बालचंद्र जगताप, विलास मून, संभाजी लोखंडे, सुमित जांभुळकर, अरुण शेवडे, सुरेश ढेंगरे, सुनील मसराम, आदिने मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन पर मार्गदर्शन कर जयंती की हार्दिक शुभेच्छा दी।

इस मौके पर नथू मेश्राम, निलेश कांबळे, शामराव तिरपुडे, अनिल मेश्राम, स्वाती कांबळे, लता शेवडे, वैशाली शेवडे, मंजुषा शहरे आदि कार्यकर्ता प्रमुखतासे मौजूद थे।

कांशीरामजी जयंती को ध्यान मे रखकर उनके कार्य से प्रभावित होकर बहुजन समाज के कार्यकर्ता अधिवक्ता सुरेश शिंदे इंहोणे बहुजन समाज पार्टी मे प्रवेश किया. उनको बसपा महाराष्ट्र प्रदेश के कार्यालयीन सचिव एवम प्रदेश के मीडिया प्रभारी उत्तम शेवडे ने हाथी का दुपट्टा देकर उनका स्वागत किया.



Source link

Leave a Reply

%d bloggers like this: