गोंदिया:ऑक्सीजन एक्सप्रेस महाराष्ट्र में दाखिल , कल सुबह सवेरे नासिक पहुंचेगी


महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो चली है , जिससे गंभीर संक्रमित कोरोना मरीजों के उपचार में खासी दिक्कतें आ रही है।

विशाखापट्टनम से नासिक के लिए रवाना हुई यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज शाम 5:00 बजे महाराष्ट्र के अंतिम छोर पर बसे गोंदिया रेलवे स्टेशन में दाखिल हुई जिसकी प्लेटफार्म पर खड़े कुछ यात्रियों ने तस्वीरें खींची और गोंदिया रेलवे स्टेशन पर चंद मिनट रुकने के बाद यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस भंडारा होते हुए नागपुर के लिए रवाना हुई कल सुबह सवेरे इसके नासिक पहुंचने की उम्मीद है।

जहां ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को लगभग 100 टन से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।

ट्रेन में 15 से 20 हजार टन क्षमता वाले 7 से 8 बड़े ऑक्सीजन लिक्विड टैंकर लदे हुए हैं ।

भंडारा रोड स्टेशन से क्रॉस होते हुए इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन की वीडियो फुटेज भी नागपुर टुडे को प्राप्त हुई है।

रवि आर्य




Source link

Leave a Reply