गोंदिया: ऑक्सीजन एक्स. ट्रेन , लाइफ लाइन बनी


नहीं होगी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी , नहीं छिन जाएगी किसी मरीज की सांसें

गोंदिया ऑक्सीजन को लेकर देशभर में हालात बिगड़े हुए हैं। आए दिन खबर मिलती है कि इन छोटे- बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की सांसें छिन गई।

इसी बीच रेलवे मार्ग से लिक्विड ऑक्सीजन लदे टैंकरों को तत्काल पहुंचाने वाली राहत की खबर आई है। सिकंदराबाद के सनथनगर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से सारी प्रक्रियाएं जल्द पूरी करके रेलवे रूट से उड़ीसा के शहर हंगोल स्थित अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति उपलब्ध कराने हेतु स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 1 मई शनिवार के दोपहर 3:20 बजे गोंदिया स्टेशन में दाखिल हुई।

गौरतलब है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक संचालन करके देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने में रेलवे विभाग बेहद अहम भूमिका निभा रहा है।

शनिवार 1 मई को जो अक्सीजन एक्सप्रेस बल्लारशाह मार्ग होते हुए गोंदिया प्लेटफार्म पर आकर रुकी थी उसमें 15 टन ऑक्सीजन भरे 5 टैंकर लदे थे।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सुरक्षा के मुद्देनजर आरपीएफ विभाग के IG ए. एन सिन्हा , कमांडेंट पंकज चुग के मार्गदर्शन तथा गोंदिया आरपीएफ पुलिस निरीक्षक नंद बहादुर के नेतृत्व में प्लेटफार्म पर मोर्चा संभाले सब इंस्पेक्टर मयंक मिश्रा , हेड कांस्टेबल डी.येरपुड़े , ए.बी मड़ावी , हमीद कुमार तथा जयंतीलाल आदि मौजूद थे।

ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन का रूट क्लियर करने तथा गाड़ी कहीं रुकनी नहीं चाहिए इसके तहत आरपीएफ पुलिसकर्मी ट्रेन को स्कॉट करते हुए दुर्ग स्टेशन तक सुरक्षा प्रदान करते हुए ले गए।

गोंदिया आरपीएफ थाने ने नागपुर टुडे को जानकारी देते बताया- आज सोमवार 3 मई शाम 6:00 बजे दुर्ग स्टेशन रूट से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन आज गोंदिया में दाखिल होगी जो गंतव्य स्थान की ओर रवाना होगी।

उल्लेखनीय है कि मध्य रेलवे ने मुंबई ,नासिक ,नागपुर के अपने यार्ड में एक-एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस को तैयार करके रखा हुआ है ताकि जैसे ही राज्य सरकार की डिमांड आए , बिना देर किए ऑक्सीजन भरे टैंकरों को लादकर गंतव्य स्थान तक शीघ्र पहुंचाया जाए।

सनद रहे गत सप्ताह 23 अप्रैल को विशाखापट्टनम से नासिक के लिए एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई थी।

रवि आर्य




Source link

Leave a Reply