जन शताब्दी ट्रेन के कोच से मिला शराब का जखीरा



रेल मार्ग द्वारा शराब तस्करी में जुटा शख्स धरा गया

गोंदिया: शराब तस्करों के लिए जहां रेलमार्ग शराब परिवहन का आसान साधन बन चुका है वहीं एैसे शराब तस्करों को दबोचने के लिए रेलवे पुलिस दल भी मुस्तैदी से विशेष अभियान चलाकर उनके मनसूबों को नाकाम कर रहा है। 5 अप्रैल के लगभग दोपहर 2.40 बजे आरपीएफ नागपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त एस.डी. देशपांडे के मार्गदर्शन में रेसुब पोस्ट गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक नंदबहादूर, उपनिरीक्षक मंयक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, पी.दलाई एंव आरक्षक नासीर खान की टीम रेलवे परिसर में विशेष ड्राइव के तहत तैनात थी इसी दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर खड़ी जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर 13 के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखायी दिया। जब पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहित अग्रवाल (38 निवासी रायपुरा पो. रायपुर छ.ग.) बताया, उसके पास मौजूद जब दोनों बैग एंव थैले की तलाशी ली गई तो 180 एमएल भरे देशी शराब के 70 पव्वे पाए गए। आरोपी यह अवैध रूप से रेलमार्ग द्वारा शराब की तस्करी में जुटा था लिहाजा उसे शासकीय रेल पुलिस गोंदिया के सुपुर्द किया गया जहां उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 11/21 की धारा 65(अ), 65(ई) 66(1)(ब) दारूबंदी कायदा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

रवि आर्य




Source link

Leave a Reply