भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 59,118 नए COVID-19 केस - Expert News

भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 59,118 नए COVID-19 केस


नागपुर– देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर बढ़ता नज़र आ रहा है. शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा एक करोड़ 18 लाख पार कर गया है, और पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 59,118 नए केस सामने आए हैं, और देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,46,652 हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारतभर में 257 कोरोना मरीज़ों की मौत भी हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,60,949 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 32,987 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,12,64,637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में फिलहाल सक्रिय मरीज़ों की तादाद 4,21,066 है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक कुल 5,55,04,440 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.



Source link

Leave a Reply

%d bloggers like this: