मनपा की पहल से ज़रूरतमंद महिलाओं को मिलेगी सिलाई मशीन - Expert News
Nagpur

मनपा की पहल से ज़रूरतमंद महिलाओं को मिलेगी सिलाई मशीन

मनपा की पहल से ज़रूरतमंद महिलाओं को मिलेगी सिलाई मशीन
Written by Expert News

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका की ओर से कुल 32 गरीब, ज़रूरतमंद एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति 11,500 रुपए के हिसाब से कुल मिलाकर 3.67 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए. रकम उनके बँक खाते में जमा कर दिया गया जाएगा.

महापौर दयाशंकर तिवारी और महिला एवं बालकल्याण समिति की अध्यक्षा दिव्या धुरडे के हाथों लाभार्थी महिलाओं को चेक दिया गया. महापौर ने महिलाओं को इस रकम से सिलाई मशीन खरीदकर आत्मनिर्भर होने को कहा. इस दौरान लकडगंज ज़ोन के सभापति मनीषा अतकरे भी उपस्थित थीं.



Source link

About the author

Expert News

Leave a Reply

%d bloggers like this: