नागपुर: नागपुर महानगरपालिका की ओर से कुल 32 गरीब, ज़रूरतमंद एवं विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदारी के लिए प्रत्येक व्यक्ति 11,500 रुपए के हिसाब से कुल मिलाकर 3.67 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए. रकम उनके बँक खाते में जमा कर दिया गया जाएगा.
महापौर दयाशंकर तिवारी और महिला एवं बालकल्याण समिति की अध्यक्षा दिव्या धुरडे के हाथों लाभार्थी महिलाओं को चेक दिया गया. महापौर ने महिलाओं को इस रकम से सिलाई मशीन खरीदकर आत्मनिर्भर होने को कहा. इस दौरान लकडगंज ज़ोन के सभापति मनीषा अतकरे भी उपस्थित थीं.
Source link