नागपुर: बारहवीं शताब्दी में कर्नाटक में वीरशैव समुदाय के महान दार्शनिक और समाज सुधारक महात्मा बसवेश्वर (बसवन्ना) की जयंती के अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी एवं मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी ने उनका अभिवादन किया.
मनपा मुख्यालय में डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. महात्मा बसवेश्वर का विचार था कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का उत्थान होना चाहिए.
किसी व्यक्ति के साथ उसकी जाति, पंथ, वर्ग, लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं, महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, संजय निपाणे, उपायुक्त निर्भय जैन, रवींद्र भेलावे आदि मनपा अधिकारी उपस्थित थे.






















Source link