नागपुर– नागपुर में बढ़ते कोरोना महामारी व लॉकडाउन के कारण कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में आए मरीज के परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूर दराज के गांवों से आनेवाले परिजनों को होटल बंद होने से और भी ज्यादा तकलीफ उठानी पड़ती है.
इसी को ध्यान में रखकर आम आदमी पार्टी के सदस्यों की ओर से रोजाना परिसर में बैठे इन लोगों को दो टाइम का भोजन दिया जा रहा है. जो एक सराहनीय कदम है.
इन मजबूर लोगों को खाने के लिए इधर उधर भटकना न पड़े, इस उद्देश्य से नागपुर कि आम आदमी पार्टी के सदस्यों की टीम ने इन्हें भोजन देने का निर्णय लिया है. जहां एक तरफ महामारी में भी राजनीति की जा रही है तो वही दूसरी ओर कई लोग जरूरतमंदों कि मदद कर रहे है और मानवता का फर्ज निभा रहे हैं.
Source link